Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Jan 2023 12:30 pm IST


हरिद्वार: मनपसंद कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा...इंतजार में बैठी रह गई दुल्हन


हरिद्वार: दहेज में मनपसंद लग्जरी कार न मिलने पर दूल्हा मुजफ्फरनगर से बारात लेकर ही नहीं पहुंचा। दुल्हन सहित मायके वाले और शादी में आए मेहमान देर रात तक बारात का इंतजार करते रहे, बाद में फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि मनपसंद कार न मिलने के कारण बरात नहीं आई है। मायके वालों ने दूल्हा व उसके परिवार वालों के साथ ही बिचौलिये पर भी मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है।इस घटना के बारे में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गुफरान अहमद उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाबनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) निवासी मल्लूपुरा, मुजफ्फरनगर के बेटे दानिश अब्बासी के साथ तय हुआ था।  शादी के लिए रुड़की में हाईवे पर बैंक्वेट हॉल बुक करा दिया। लेकिन दूल्हा पक्ष रात तक भी बारात लेकर नहीं पहुंचा। काफी इंतजार के बाद संपर्क करने पर दुल्हा पक्ष का कहना था कि हुंडई वरना कार नहीं, बल्कि इनोवा क्रिस्टा कार देंगे तभी वह बरात लेकर आएंगे।