स्टेट हेल्थ एजेंसी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आयुष्मान योजना को संचालित कर रही स्टेट हेल्थ एजेंसी के सीईओ अरुणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आयुष्मान योजना के पोर्टल पर दरों को अपलोड करने का काम शुरू हो गया है और अक्टूबर महीने के अंत तक सभी पैकेज के रेट संशोधित कर दिए जाएंगे। विदित है कि आयुष्मान योजना के तहत आने वाली 16 सौ से अधिक पैकेज में से सरकार ने 409 पैकेज के रेट रिवाइज किए हैं और अब इन बीमारियों के इलाज में असप्तालों को अधिक पैसा मिल सकेगा। राज्य के प्राइवेट अस्पताल कम दरों की वजह से आयुष्मान योजना के मरीजों के प्रति दिलचस्पी कम दिखा रहे थे। लेकिन रेट बढ़ने से अब अस्पताल मरीजों के इलाज में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर देंगे। जिसका लाभ राज्य के लाखों कर्मचारियों और आम लोगों को मिलेगा।