Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Jan 2023 3:25 pm IST


Startup: पहले शौक में पाला खरगोश, फिर बना लिया बिजनेस, अब कमा रहे अच्छा खासा मुनाफा


कई बार इंसान का शौक ही उसकी कमाई का जरिया बन जाता है।  ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के इस शख्स के साथ जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए खरगोश पाला लेकिन बाद में उसे बिजनेस बना लिया। आज उसी के दम पर वे हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। बिहार के कटिहार के हसनगंज के रहने वाले सीताराम केवट के मन में खरगोश पालने का ख्याल आया और वे बाजार से खरगोश का एक जोड़ा भी खरीद लाये। अब उनका यही शौक आगे चलकर उनके रोजगार का जरिया बन गया।
दरअसल, शुरुआत में सीताराम अपने शौक के लिए बाजार से खरगोश का एक जोड़ा खरीद कर लाए और उसे पालने लगे लेकिन धीरे-धीरे लोग उनसे खरगोश खरीदने लगे। ऐसे में उनके घर में खरगोशों की संख्या बढ़ने लगी। खरीदारों की संख्या बढ़ती देख वे बाजार से और खरगोश खरीद लाये। सीताराम अब तक पांच दर्जन से अधिक खरगोश बेच चुके हैं और अभी भी उनके घर पर एक दर्जन खरगोश पल रहे हैं।
सीताराम पहली बार 200 रुपये में खरगोश का जोड़ा खरीद कर लाए थे लेकिन अब वह यही जोड़ा बड़े आराम से 500 रुपये में बेच रहे हैं। आस पास के गांवों के साथ ही शहर के लोग भी उनके पास खरगोश खरीदने आते हैं।  सीताराम का कहना है कि मादा खरगोश साल में 6 बार बच्चे देती है और इनके खाने पीने पर भी ज्यादा खर्च नहीं आता,  ये घास, बची हुई सब्जियां, रोटी, चावल और चने ही खाते हैं। बस खरगोश की देख भाल करते हुए साफ सफाई का ज्यादा खयाल रखना पड़ता है और उनके रहे के लिए लोहे का जालीनुमा बक्शा बनाया गया है।