Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Oct 2021 5:56 pm IST

खेल

DC के खिलाफ धोनी की कछुआ बैटिंग पर मचा बड़ा बवाल


चेन्नई सुपर किंग्स की हार से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सवाल उठने लगे हैं। धोनी ने कल अपनी बल्लेबाजी क्षमता के विपरीत बल्लेबाजी की और टीम की हार का कारण भी बने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने कछुए की चाल की तरह बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में मात्र 18 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में न कोई चौका लगाया, न कोई छक्का लगाया और आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों आउट हो गए। मैच के बाद धोनी ने बल्लेबाजी पर सफाई देते हुए कहा, 'इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी धीमी थी, हम 150 रनों के करीब पहुंचना चाहते थे। अगर हमारा स्कोर 150 होता तो मुकाबला मजेदार होता। पिच धीमी होने की वजह से हमने जितना स्कोर सोचा था उतना नहीं पहुंचा सके धोनी ने कहा, 'बल्लेबाजी में दिक्कत दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को भी हुई।