Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Mar 2022 10:42 am IST

जन-समस्या

जनवरी से वेतन नहीं मिलने पर पटवारी नाराज


पौड़ी: पौड़ी जिले की तीन तहसीलों में कार्यरत पटवारियों को बीते दो महीने का वेतन नहीं मिलने पर पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक और राजस्व सेवक संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का हल नहीं होता तो संघ केंद्रीय कार्यकारिणी को विश्वास में लेते हुए चरणबद्ध आंदोलन के लिए विवश होगा।  सतपुली, कोटद्वार और चौबट्टाखाल तहसीलों में कार्यरत करीब बीस से अधिक पट्टी पटवारियों का जनवरी माह से अभी तक वेतन नहीं मिलने पर संघ पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। कहा कि जिले की अन्य सभी तहसीलों में वेतन मिल गया लेकिन तीन तहसीलों में वेतन नहीं मिल पाया है। रोष जाहिर करते हुए संघ ने मांग की है कि अविलंब इसका भुगतान किया जाए। यदि इन तीन तहसीलों के पटवारियों का वेतन नहीं मिलता तो संघ प्रदेश कार्यकारिणी को विश्वास में लेने के बाद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अफसरों की होगी।