Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 10:47 am IST


शराब के नशे में पागल हुआ युवक, पिता को चाकू से गोदकर मार डाला


पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में एक युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि परिजनों ने अभी पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं सौंपी है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या की गई वो आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड था. वहीं घटना की सूचना छोटे बेटे ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.मामूली विवाद में बेटे ने पिता को घोंपा चाकू: पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में एक बेटे ने शराब के नशे में पिता पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि अभी परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि भजमन गिरि शराब पीने का आदी था. शराब पीकर वह घर में आए दिन झगड़ा करता रहता था.