बेंगलुरु में बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन के एंट्री पर कुछ दिन पहले प्लास्टिक के ड्रम में मिली महिला की लाश मामले को रेलवे पुलिस ने सुलझा लिया है।
रेलवे पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि पांच आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी मृतक के परिचित थे। महिला की पहचान बिहार निवासी तमन्ना के रूप में हुई है, जो एसी मैकेनिक थी। वहीं गिरफ्तार लोगों की पहचान कमाल, तनवीर और शकीब के रूप में हुई है। फिलहाल, नवाब, जमाल, मजहर, असाब और सबूल की तलाश जारी है।
जांच में पता चला है कि महिल की हत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई है। तमन्ना ने अपने पति अफरोज को तलाक दे दिया था, जो एक विकलांग व्यक्ति था और उसने अपने एक चचेरे भाई इंतिकाब से शादी कर ली थी। अफरोज के परिवार ने तमन्ना के खिलाफ शिकायत की थी। वहीं 12 मार्च को आरोपी ने तमन्ना को खाने पर बुलाया और घूंघट से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। बाद में रात में शव को प्लास्टिक के ड्रम में भरकर फेंक दिया।