चंपावत : बाराकोट के प्रसिद्ध पांच दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी की अध्यक्षता पर आयोजित बैठक में बताया कि महोत्सव पांच दिवसीय होगा। पांच अक्टूबर को सुबह कलश यात्रा और उसी दिन शाम को महोत्सव का विधिवत उदघाटन भी होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 6 और 7 अक्टूबर को होंगे और नौ को मुख्य मेला लगेगा। महोत्सव में रस्साकस्सी,बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाएगा और अन्य कार्यक्रम पूर्व की तरह होंगे।