अब वनाग्नि से निपटने के लिए एनडीआरएफ की तर्ज पर वन विभाग में फोर्स का गठन होगा, सरकार ने इसके लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। यह फोर्स फ्रंटलाइन में रहकर काम करेगी, यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कही।रविवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने अल्मोड़ा पहुंचकर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वनाग्नि से हुईं घटनाएं चिंताजनक हैं। अल्मोड़ा जिले में वनाग्नि की चपेट में आने से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई जो गहरे दुख का विषय है। सरकार वनाग्नि से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। कहा जंगलों में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरूरत है, इस पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है। इस तरह की घटनाओं को रोकने और इनसे निपटने के लिए एनडीआरएफ की तर्ज पर वन विभाग की भी फोर्स बनाई जाएगी जो वनाग्नि के दौरान फ्रंटलाइन पर रहकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सहकारी समितियों के चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण तय किया है जो बड़ी उपलब्धि है। कहा कि सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। यही कारण है कि भारी संख्या में पर्यटक देवभूमि पहुंच रहे हैं इससे रोजगार बढ़ रहा है और प्रदेश की आर्थिकी मजबूत हो रही है।