Read in App


• Wed, 17 Feb 2021 1:11 pm IST


"Happy birthday K Chandrashekhara Rao"


तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख चंद्रशेखर राव का पूरा नाम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव है। राव का जन्म 17 फरवरी 1954 को आंध्रप्रदेश के मेदक जिले के चिंतामदका गांव में हुआ था। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य.

- उनकी प्रारंभिक शिक्षा आंध्र प्रदेश में ही हुई और उन्होंने हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साहित्य में स्नात्कोत्तर की डिग्री ली। 1970 में पढ़ाई के दौरान ही राव राजनीति में दिलचस्पी लेने लेगे। 

-पढ़ाई के बाद उन्होंने रोजगार सलाहकार के तौर पर काम करना शुरू किया। लेकिन राजनीति में सक्रियता उनकी बढ़ती गई। 1985 में वे तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव में उन्हें सफलता मिली। 1987 से 1988 तक वे आंध्र प्रदेश में राज्यमंत्री रहे।

-1997-99 के मध्य वे केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे। 1999 से 2001 तक चंद्रशेखर राव आंध्रप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे। 

-2006 में उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और फिर भारी बहुमत से सांसद चुने गए। 2008 में भी उन्होंने ठीक इसी तरह अपने 3 सांसदों और 16 विधायकों के साथ फिर इस्तीफा दिया और दूसरी बार सांसद चुन लिए गए। जून 2009 तक वे यूपीए सरकार में थे, लेकिन अलग तेलंगाना राष्ट्र पर यूपीए के अंदर उन्हें नकारात्मक रवैया दिखा जिसकी वजह से वे यूपीए से बाहर आ गए।

-जून 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद उन्होंने राज्य के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस साल सितंबर में उन्होंने समय से पहले विधानसभा भंग कर चुनाव में जाने का फैसला किया।