राजधानी देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बैंक आधारित सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हर तीन माह में होने वाली बैंकर्स समिति की बैठक काफी अहम होती है. इस बैठक में मुद्रा योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना और अन्य स्वरोजगार से जुड़ी हुई योजनाओं की समीक्षा होती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनके द्वारा बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा और लक्ष्य बढ़ाए जाएं. जिससे जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा अभी तक की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अच्छी है, लेकिन राज्य के विकास के लिए इस प्रगति रिपोर्ट का और बेहतर होना जरूरी है.