दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री जयसुधा ने हाल ही में कंगना रनौत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अक्सर साउथ के कलाकारों को नजरअंदाज कर देती है, यहां के एक्टर्स को उनका असली हक तक नहीं मिल पाता है। बता दें कि अभिनेत्री से राजनेता बनीं जयसुधा ने मुख्य रूप से तेलुगू फिल्म जगत में काम किया है। बॉलीवुड में भी उन्होंने अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम में अहम भूमिका निभाई थी, जिसे अक्सर टेलीविजन पर दिखाया जाता है।
हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा था कि सरकार साउथ एक्टर्स को स्वीकार करने में विफल रही है। एक्ट्रेस जयसुधा ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना रनौत पर भी निशाना साधा। जयसुधा हाल ही में सुपरस्टार ननदकुमारी बालकृष्ण के टॉक शो 'अनस्टॉपेबल' में पहुंची थी। यहां उन्होंने कहा, 'मैं कंगना रनौत को पद्मश्री मिलने से खुश हूं, वह एक अद्भुत अभिनेत्री हैं, फिर भी, उन्हें 10 फिल्मों के भीतर वह पुरस्कार मिला, यहां हमने कई फिल्मों में काम किया, जिन्हें अभी तक सरकार से मान्यता नहीं मिली है।'
उन्होंने कहा, 'गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज महिला निर्देशक विजया निर्मला को भी इस तरह की सराहना नहीं मिली है।' जय सुधा ने कहा 'कभी-कभी मुझे बुरा लगता है कि सरकार द्वारा दक्षिण की सराहना नहीं की जा रही है।' आपको बता दें कि विजया निर्मला ने साल 2002 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में महिला निर्देशक के रूप में एंट्री पाई थी और उन्होंने पूरी दुनिया में सबसे अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनकी संख्या 44 है।