बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर व पॉलिटिशियन राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। प्रतीक को बचपन में ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, जन्म के 15 दिन बाद ही उनकी मां स्मिता पाटिल की मौत हो गई थी। प्रतीक ने अपनी जिंदगी में एक किस्म का अकेलापन महसूस किया है। आइए जानते हैं एक्टर की जिंदगी के बारे में...
प्रतीक बब्बर का जन्म 28 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था। एक्टर के जन्म के दो सप्ताह बाद ही चाइल्डबर्थ कॉम्पलिकेशंस की वजह से 13 दिसंबर 1986 को उनकी मां स्मिता पाटिल का निधन हो गया था। ऐसे में प्रतीक की परवरिश नाना नानी ने की। खबरों की मानें तो एक वक्त था, जब प्रतीक बब्बर अपने पिता राज बब्बर से नफरत करते थे। एक्टर ने ये बात खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा था, 'मेरे पिता के पास मेरी बात सुनने का वक्त नहीं था। सब लोग मुझे मेरी मां की कामयाबी के बारे में बताते थे, लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। मेरे दिमाग में आवाजें कौंधती थी कि मेरी मां मेरे साथ क्यों नहीं है।'
बता दें कि प्रतीक बब्बर काफी वक्त तक लाइमलाइट से दूर रहे थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से की थी। हालांकि इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 'एक दीवाना था' और 'धोबी घाट' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। बाद में प्रतीक 'मुल्क', 'बागी 2', 'छिछोरे' और 'दरबार' जैसी फिल्मों में भी नजर आए। आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर का विवादों से भी नाता रहा है। वर्ष 2016 में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे। उन्होंने बताया था कि जब वे 12 साल के थे तभी उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें 17 साल की उम्र में रिहैब सेंटर जाना पड़ा था।