देहरादून। प्रदेश में नौकरशाही और जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव का एक और बड़ा मामला सामने आया है। इस बार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बागेश्वर जिले में तैनात डीएम और एसपी की कार्यशैली से बेहद नाराज हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री के जिले में पहुंचने के बाद न तो प्रोटोकाल के तहत दोनों अधिकारी उनसे मिलने आए बल्कि जानकारी के बावजूद मंत्री की बैठक में भी मौजूद नहीं रहे। अफसरों के इस रवैये से नाराज महाराज ने बैठक से ही मुख्य सचिव ओम प्रकाश को फोन मिलाकर दोनों अफसरों की शिकायत की। महाराज के फोन के बाद मुख्य सचिव ने दोनों अफसरों को पत्र भेजकर कारण स्पष्ट करने के आदेश दिये हैं। ओम प्रकाश ने बताया कि उनके पास पर्यटन और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का फोन आया था। उन्होंने नाराजगी जताई थी कि बागेश्वर जिले में उनकी एक बैठक थी, जिसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी गई थी, लेकिन दोनों ही अफसर बैठक में नहीं पहुंचे। अब दोनों अफसरों से उनके अनुपस्थित रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अफसरों का जवाब आने के बाद यथोचित कार्रवाई की जाएगी।