बागेश्वर : बागेश्वर-दफौट मार्ग की बदहाली से नाराज दफौट घाटी युवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने खनन से हो रहे खतरे को दूर करने, गड्ढों को भरने, सड़क किनारे पैरापिटों का निर्माण कराने की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि कई साल से यह सड़क बदहाल है। पिछले वर्ष इस सड़क पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया था जिस कारण क्षेत्र के तीन युवाओं को जान गंवानी पड़ी थी। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दौरान किसानों की जमीन को हुए नुकसान और काटी गई नाम भूमि का मुआवजा दिलाने, कौशल्या नदी क्षेत्र में हो रहे खनन से क्षेत्र को होने वाले खतरे का संज्ञान लेकर निरीक्षण करने की भी मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान उमेश सिंह, नरेंद्र सिंह, भरत सिंह, अर्जुन सिंह, भूपेश सिंह, दीप जोशी, पंकज रावत आदि मौजूद रहे।