साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और प्रोड्यूसर ऐश्वर्या के लाखों के गहने चोरी हो गए हैं। चोरी हुए ये गहने डायमंड और सोने के हैं। ऐश्वर्या ने तिनमुपेट पुलिस थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में ऐश्वर्या ने कहा है कि चेन्नई स्थित उनके घर से हीरे और सोने के गहने चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 3.60 लाख रुपए है।
ऐश्वर्या के मुताबिक चोरी हुए गहनों में डायमंड सेट, पुरानी सोने की ज्वैलरी, नवरत्न सेट, हार और चूड़ियां शामिल हैं। उन्होंने इन गहनों का इस्तेमाल आखिरी बार साल 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी के मौके पर किया था। इसके बाद सब घर के लॉकर में रख दिया है। बीते 10 फरवरी को जब उन्होंने लॉकर ऑपरेट किया तो उसमें से ये सारी ज्वैलरी गायब थी। एफआईआर कॉपी के अनुसार, ऐश्वर्या ने अपनी सारी ज्वैलरी अपने लॉकर में ही राखी थी और घर वालों को भी इसकी जानकारी थी। ऐश्वर्या ने घर का काम करने वाले 3 लोगों पर चोरी का शक जताया है।