DevBhoomi Insider Desk • Sat, 4 Dec 2021 12:17 pm IST
उत्तराखंड में आज खुशनुमा रहेगा मौसम, ऐसा रहेगा तापमान
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. इस बदलते मौसम के साथ लगातार ठंड में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है. मैदानी क्षेत्रों में पाला और कोहरा बढ़ने से सुबह-शाम में ठंड बढ़ रही है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.