Read in App


• Mon, 31 May 2021 7:45 pm IST


सीएससी सेंटर को भुगतान के विरोध प्रधानों ने घरों पर दिया धरना


टिहरी-ग्राम पंचायत निधि से प्रत्येक माह ढाई हजार की धनराशि सीएससी सेन्टरों को दिए जाने के विरोध में जनपद के प्रधानों ने अपने घरों पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने सरकार को आंदोलन की चेतावनी देते हुए पंचायत हितों को देखते हुए आदेश को वापस लेने की मांग की। रविवार को जनपद के चम्बा ब्लाक समेत विभिन्न विकास खंडों के ग्राम सभाओं के प्रधानों ने सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर खोले गए सीएससी सेंटरों को ग्रामपंचायत से 2500 रुपये देने के आदेश के विरोध में सांकेतिक धरना दिया। प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा व ब्लाक अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा ने कहा कि प्रधान संगठन ने न्याय पंचायत स्तर पर खोले जाने वाले सीएससी सेन्टरों का विरोध किया था। फिर भी सेंटर खोले गए। इन सेटरों में पंचायत संबंधित कोई भी कार्य नहीं कराया जाता है।