Read in App


• Fri, 22 Dec 2023 12:53 pm IST

राजनीति

सांसदों के निलंबन पर Congress हमलावर, सैकड़ों की तादाद में किया राजभवन कूच


देहरादून: लोकसभा में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर इंडिया गठबंधन ने आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अलग-अलग दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा. इसमें समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, भाकपा माले समेत क्षेत्रीय दलों के शामिल हुए. इन सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदर्शन की शक्ल में राजभवन कूच किया. इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.बता दें आज उत्तराखंड कांग्रेस भवन से जुलूस की शक्ल में सभी दलों के नेता और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मिलकर राजभवन घेराव को निकले. इस दौरान विपक्षी दलों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया. सभी प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला के पास ही रोकने की पुलिस ने तैयारी की है. विपक्षी सांसदों के निलंबन और उत्पीड़न के विरोध में किया जा रहे राजभवन घेराव के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, सीपीआईएम के समर भंडारी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदर्शन में शामिल हुए.