Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 1:14 pm IST


'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे', में जानें इस दिन का इतिहास और महत्व


आज, 25 सितंबर 2021 को दुनिया भर में ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ मनाया जा रहा है. ये दिन खासतौर पर फार्मासिस्ट को मान और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम "फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ" है.

विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की ये है थीम-

गौरतलब है कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 के लिए घोषित थीम "फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ" है. स्वास्थ्य क्षेत्र में विश्वास और फार्मेसी के अभ्यास पर विशेष ध्यान आकर्षित करने के लिए इस वर्ष की थीम को चुना गया है. विश्वास सभी ह्यूमन रिलेशनशिप का एक सेंट्रल पार्ट है और सोशल कैपिटल का एक मूलभूत तत्व है. हेल्थ केयर के लिए भी विश्वास बेहद जरूरी है. हेल्थ प्रोफेशनल्स में विश्वास और रोगियों के लिए स्वास्थ्य परिणामों के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध है."