Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Mar 2023 10:42 am IST


सितारगंज में एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियों में लगी आग, छह साल के मासूम की मौत


रुद्रपुर: उत्तराखंड के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के पंडरी वार्ड-3 में अज्ञात कारणों के चलते करीब एक दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई मवेशी झुलस गए. इतना ही नहीं आग से लोगों का सामान, नगदी, ज्वेलरी जल कर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटा हुआ है.गौर हो कि सितारगंज क्षेत्र स्थित ग्राम पंडरी में अज्ञात कारणों के चलते एक दर्जन से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा कई मवेशी भी झुलसे गए. आग लगने से लोगों के घर का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम द्वारा एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक देर सायं ग्राम पंडरी में अज्ञात कारण के चलते एक झोपड़ी में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.