Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 6:31 pm IST


सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन


सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा डबल इंजन की सरकार में महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है, जिसके लिए युवा उसे माफ नहीं करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र महंगाई पर लगाम नहीं लगी तो जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरेंगे। इस मौके पर हिम्मत सिंह, रमेश, प्रदीप, दिवान, कैलाश, शंकर गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।