रूसी हमलों के बीच यूक्रेन से कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस दौरान राजधानी कीव में एक कपल के शादी करने का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो एक अस्पताल का बताया जा रहा है. अस्पताल में शादी करने वाला ये कपल पेशे से डॉक्टर बताया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यूक्रेन में इस समय हालात काफी खराब है खारकीव शहर में रूसी हमले जारी है. शहर के गवर्नर का दावा है कि इन हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हुई है.