Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Feb 2025 2:49 pm IST

अपराध

श्रीनगर में साइबर ठगी का शिकार हुआ दुकानदार, इन्वेस्टमेंट एप पर महंगा पड़ा 'हैंडलिंग' चार्ज


श्रीनगर: कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने एक दुकानदार के साथ साइबर धोखाधड़ी करने के आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक फर्जी इन्वेस्टमेंट एप के जरिए दुकानदार को धनराशि दोगुनी करने का लालच देकर ठगने का काम करता था.।कोतवाली श्रीनगर के प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया श्रीनगर निवासी गौरव सिलोड़ी ने 17 नवंबर 2024 को एक शिकायती पत्र दिया. शिकायत में बताया गया कि मार्च 2024 में उन्होंने ग्रो एप पर एक डिमेट अकाउंट खोला. इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें फोन कर अधिक मुनाफे का लालच दिया. कहा कि वे उनके डिमेट अकाउंट को खुद हैंडल करेंगे. इसके बदले उन्होंने हैंडलिंग चार्ज के नाम पर गौरव से 3.41 लाख रुपये ऑनलाइन ठग लिए.

शिकायत के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया और मामले की गहन जांच शुरू की. एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की. जांच में पता चला कि यह साइबर अपराधी गिरोह मध्य प्रदेश से संचालित हो रहा था. पुलिस के हरकत में आते ही आरोपी फरार हो गया, लेकिन टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण और साइबर ट्रैकिंग के जरिए आरोपी का सुराग लगा लिया. आखिरकार, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी मेघराज सौर (28) को ग्राम विलोवा, सागर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया में जुटी है.

साइबर ठगों से सतर्क रहें: पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी इन्वेस्टमेंट स्कीम या ऐप में पैसा लगाने से पहले उसकी पूरी जांच करें. अनजान व्यक्तियों को अपने बैंकिंग या डिमेट अकाउंट की जानकारी न दें.