ऋषिकेश में तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत
ऋषिकेश नगर निगम मुख्य गेट के पास हरिद्वार रोड़ पर आज सुबह एक तेज रफ़्तार ट्रक में स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी है। जिससे स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी। ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने युवक को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।