आज बदरीनाथ धाम पहुंचेगी गरुड़ व उद्घव की उत्सव डोली
चमोली-गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की डोली और बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी रविवार को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। दोपहर बाद रात्रि प्रवास के लिए यात्रा पांडुकेश्वर के योग ध्यान बदरी मंदिर पहुंची।