चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अलग अंदाज नजर आए हैं. चंपावत दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़क किनारे चाय की चुस्कियां लेते देखे गए हैं. सीएम धामी के इस अंदाज के सभी लोग कायल हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इसी दौरान ठंड में सड़क किनारे एक चाय की दुकान दिखी. फिर क्या मुख्यमंत्री सीधे दुकान में पहुंच गए. अपनी दुकान पर सूबे के मुखिया को देखकर दुकानदार भी खुश हो गया. फिर उसे सीएम धामी को अपनी दुकान की स्पेशल चाय पिलाई. वहीं सीएम को चाय पिलाने के बाद दुकानदार भी काफी खुश नजर आया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत भ्रमण के दौरान शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान सीएम धामी सर्किट हाउस से ब्लॉक रोड स्थित नित्यानंद जोशी की चाय की दुकान पर पहुंचे और सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया, फिर चाय की चुस्की ली. उसके बाद उन्होंने दुकानदार नित्यानंद जोशी और अन्य लोगों से बात करते हुए उनका हाल-चाल जाना. साथ ही सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और विकास कार्यों पर चर्चा की. इसी दौरान वहां मौजूद बालक रियांश से मुख्यमंत्री बातें और दुलार करते नजर आए.