बेंगलुरु: कर्नाटक के बीदर जनपद में दशहरा रैली में भाग ले रहे कुछ लोग एक पुराने मदरसे में घुस गए। इन्होंने यहां पर नारेबाजी की और मदरसे के एक कोने में पूजा भी की। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस मामले पर मुस्लिम समुदायों का कहना है कि अगर शुक्रवार तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देकर मुस्लिमों को नीचा दिखाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मदरसे के बारे में भी बताया।
प्रदर्शन की चेतावनी
उधर, लोकल पुलिस के एक
अधिकारी का कहना है कि इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक किसी
को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस घटना की निंदा करते हुए बीदर के कई मुस्लिम
संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए। उनकी मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। अगर
ऐसा नहीं होता है तो नमाज के बाद बड़े स्तर पर प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।