बड़कोट। नवनियुक्त एसडीएम मुकेश चंद्र रमोला ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने चारधाम यात्रा के साथ हाईकोर्ट की ओर से अतिक्रमण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने को अपनी प्राथमिकता बताया।बड़कोट। नवनियुक्त एसडीएम मुकेश चंद्र रमोला ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने चारधाम यात्रा के साथ हाईकोर्ट की ओर से अतिक्रमण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने को अपनी प्राथमिकता बताया।इसके अलावा उन्होंने चारधाम यात्रा के सरल व सुगम संचालन के लिए भी काम करने की बात कही। एसडीएम रमोला ने राजस्व विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली जिसमें विकास कार्यों को गति देने और जन समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर व्यापार मंडल व नगर पालिका प्रशासन ने भी एसडीएम से मुलाकात कर नगर की समस्याएं बताई।