गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करने के बाद उसका शव कॉलोनी में ही एक खाली प्लॉट में दफना दिया था। मृतक उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला था और साढ़े पांच माह से संदिग्ध हालात में लापता था।
मृतक के संदिग्ध हालत में लापता होने की उसके भाई द्वारा अप्रैल माह में दी गई शिकायत पर उत्तराखंड पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। उत्तराखंड पुलिस उन्हें गुरुवार को शाम करीब चार बजे भोंडसी की शिव विहार कॉलोनी में लेकर पहुंची। यहां उनकी निशानदेही पर स्थानीय पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार लच्छीराम की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई करवाकर देर रात मृतक का शव निकलवाया गया।