पौड़ी: ऊखीमठ ब्लॉक के पर्यटन गांव सारी क्षेत्र के रूसडी तोक स्थित बाबा भैरवनाथ के मंदिर में भक्तों ने नए अनाज का भोग लगाया। भक्तों ने नए अनाज से अराध्य के लिए कई प्रकार के भोग बनाए। साथ ही क्षेत्र व अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि की अराध्य से मनौती भी मांगी। भजन मंडली ने भी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। पूरा माहौल भक्तिमय रहा। साथ ही अपने अराध्य की पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट व महिला मंगल अध्यक्षा मंजू देवी की अगुवाई में पौधारोपण किया गया।