Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 5:13 pm IST


जिले भर के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़


उत्तरकाशी : सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उदघोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक किया और अपने सुख-समृद्धि की कामना की। सोमवार को उत्तरकाशी में प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, कालेश्वर मंदिर, संग्राली गांव में विमलेश्वर महादेव, पुजारगांव धनारी में सिद्धेश्वर मंदिर तथा पिपली में धनेश्वर मंदिर सहित नाकुरी के नागेश्वर धाम सहित जिले भर के शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शहर के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह करीब चार बजे से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। वहीं इस दौरान लोगों के अलावा हजारों कांवड़ियों ने भी शिवालयों में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं दूसरी ओर पुजारगांव धनारी के सिद्धेश्वर मंदिर तथा बाड़ागड्डी क्षेत्र के संग्राली गांव में स्थित विमलेश्वर महादेव मंदिर में भी लोग बड़ी संख्या में जलाभिषेक को पहुंचे।