Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 4:23 pm IST

खेल

ऋषभ पंत को इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करता देखना चाहते हैं दिनेश कार्तिक, बताई ये वजह


भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चाहते हैं कि ऋषभ पंत T20I में भारत के लिए ओपनिंग करें। कार्तिक ने कहा कि फील्डर ऊपर होते हैं तो पंत शीर्ष क्रम में जोखिम लेना पसंद करते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंत के शीर्ष पर खेलने से भारत को फायदा हो सकता है। बता दें, दिनेश कार्तिक की टी20 टीम में एंट्री के बाद पंत प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी कार्तिक ही विकेटकीपर बल्लेबाज की पहली पसंद थे। दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से कहा 'हम निश्चित रूप से जानते हैं कि ऋषभ पंत की शॉट खेलने की क्या क्षमता है। और जब खिलाड़ी ऊपर होते हैं, तो वह पावरप्ले में गूँज सकता है। तो हम उसे ओपनिंग करने का अवसर दे सकते हैं।'उन्होंने आगे कहा 'मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है और वनडे क्रिकेट में भी वह लंबे समय तक बने रहेंगे। टी20 में वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए अलग और भारत के लिए पोजिशन में बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में वे बता लगाने की कोशिश कर रहे हैं उसे कहां फिट किया जाए।'