Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 4:02 pm IST


ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, हृदय गति रुकने से हुई मौत


खबर लक्सर से है जहां शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में  यमुनानगर से बिहार जा रहे एक यात्री की ट्रेन में बीमारी के चलते मौत हो गई. लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा गया. डॉक्टरों का कहना है कि यात्री की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. पिछले दिनों भी एक यात्री की ट्रेन में अचानक तबीयत खराब हो गई थी. स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से यात्री की जान बच पाई थी.

जानकारी के मुताबिक, मधुबनी बिहार निवासी विनोद 45 वर्ष अपनी पत्नी अनीता और पुत्री अंकिता के साथ अमृतसर से जयनगर (बिहार) जाने वाली शहीद एक्सप्रेस से मधुबनी बिहार जा रहे थे. ट्रेन के लक्सर पहुंचने से पहले यात्री विनोद कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ती देख यात्री की पत्नी और बेटी रोने लगीं. ट्रेन में सवार यात्री द्वारा इसकी सूचना स्टेशन मास्टर लक्सर को दी गई. जिस पर स्टेशन मास्टर सुभान खान मौके पर पहुंचे और बीमार यात्री को रेलवे कर्मचारी की मदद से उपचार के लिए लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.