Read in App


• Sun, 13 Jun 2021 9:41 am IST


इंटरनेट स्पीड होने पर भी YouTube की वीडियो चल रही है स्लो, तो तुरंत करें ये काम


आजकल सभी स्मार्टफोन में YouTube प्रीलोडेड ऐप के तौर पर आता है और लोग अपने मनोरंजन के लिए इसका जमकर इस्तेमाल करते हैं। इस वीडियो ऐप में लाइव शो से लेकर मूवी देखने तक की सुविधा मिलती है। हालांकि, कई बार सही इंटरनेट स्पीड होने पर भी यूट्यूब की वीडियो स्लो चलती हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं


Cache क्लियर करें

स्लो यूट्यूब वीडियो की समस्या को खत्म करने के लिए आप सबसे पहले Youtube का Cache क्लियर करें। इसके लिए आप सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाएं। यहां आपको राइड साइड में तीन बटन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें। अब यहां हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके क्लियर ब्राउजिंग पर टैप करें। इतना करते ही Cache डिलीट हो जाएगा और आपकी वीडियो पहले की तरह फास्ट चलने लगेगी।