नगर के पुनेड़ी गांव निवासी जगदीश पुनेड़ा पुत्र भुवन चंद्र पुनेड़ा के सीडीएस परीक्षा पास करने के बाद गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया, ग्रामीणों का कहना है कि जगदीश गांव का पहला व्यक्ति है, जिसने सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल करके गांव और सीमांत जनपद का नाम रोशन किया है। बुधवार को गांव पहुंचने पर युवक का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने युवक को कंधे में बैठाकर गांव तक पहुंचाया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने भी गांव पहुंचकर युवक को पुष्प गुच्छ देते हुए बधाई दी