नैनीताल-दारामा घाटी के चलखम में ग्लेशियर आने से दारामा घाटी के लिए आवाजाही ठप हो गई है। सड़क खुलने में एक हफ्ते से अधिक समय लगेगा। बालिंग गांव निवासी दिनेश सिंह बनग्याल ने बताया कि दारमा घाटी में कल की बर्फबारी से चलखम नामक जगह पर ग्लेशियर आने सड़क बंद हो गई है। सीपीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी सूचना दे दी है। दिनेश सिंह बनग्याल ने बताया कि सड़क एक सप्ताह से पूर्व खुलना मुश्किल है।