Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Feb 2023 3:44 pm IST


महाशिवरात्रि पर्व से पहले हरिद्वार में फागुन मास की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में कांवड़िए


महाशिवरात्रि पर्व से पहले हरिद्वार में फागुन मास की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं, एसपी सिटी की मानें को इस बार 40 लाख से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार पहुंच सकते हैं.डीएम ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्था जांची: डीएम विनय शंकर पांडे ने दावा किया कि कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारी पुख्ता है और यात्रा स्मूथ चल रही है. साफ सफाई को लेकर नगर नगर निगम को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा किया. डीएम ने बताया कि जितने पुलिसकर्मी वर्दी में तैनात हैं, उतने ही सादी वर्दी में भी यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.