हैकर्स इंटरनेशनल कॉल के बहाने अब लोगों को चूना लगा रहे हैं। इसी कड़ी में दूरसंचार विभाग लोगों को वार्निंग मैसेज भेजकर इंटरनेशनल कॉल फ्रॉड से बचने की सलाह दे रहा है। इस मैसेज में कहा गया है कि अगर आपके फ़ोन पर " नो नंबर " या इंडियन नंबर से इंटरनेशनल कॉल आता है तो DoT के टोल फ्री नंबर 1800110420/1963 पर तुरंत संपर्क करें। ऐसे कॉल्स आम तौर पर स्कैम होते हैं और इनसे बचकर रहना बेहद जरूरी है।