Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 3:42 pm IST


नदी में बहने से युवक की मौत


चमोली : मंगलवार को बालखिला नदी में नहाते समय अचानक आये नदी के तेज प्रवाह में बह कर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह 11.51 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नेग्वाड़ गोपेश्वर निवासी प्रांजल पंखोली बालखिला नदी में नहाते समय बह गया है। प्रांजल अपने मित्रों के साथ बालखिला नदी में नहाने आया था तथा तेज बहाव में नदी से बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने अलकनंदा नदी के संगम की तरफ उसे बहते हुए देखा गया। पुलिस टीम तथा जिला रेस्क्यू की टीम के साथ संगम की तरफ गए। तो प्रांजल का शव बरामद हो गया।