नैनीताल-प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा का कहना है कि रंगमंच के मामले में नैनीताल काफी धनी है। नैनीताल ने रंगमंच से लेकर सिनेमा तक की दुनिया को कई कलाकार दिए हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बूते खासा नाम कमाया है।
अभिनेता मिश्रा सोमवार देर शाम नैनीताल पहुंचे। होटल में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को रंगकर्मी मुकेश धस्माना समेत अन्य रंगकर्मियों से मिले। उन्होंने बताया कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म सलाम वालेकुम में नैनीताल के हास्य कलाकार मुकेश धस्माना को अहम भूमिका दी गई है। दीपक बिष्ट से भी उन्होंने मुलाकात की। दीपक ने कहा कि मिश्रा का नैनीताल से काफी लगाव है। वह जब भी नैनीताल पहुंचते हैं, स्थानीय कलाकारों से जरूर मिलते है।