सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को औपचारिकता से हटकर, उत्तराखंड के विकास के लिए काम करने की बात कही है. सीएम धामी ने दो टूक में कहा कि राज्य के विकास के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे की औपचारिकता से हटकर सबको काम करना होगा. सीएम का साफ संदेश है कि औपचारिकता भर काम करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे और राज्य हित में तन्मयता से काम करने वालों को प्रोत्साहित करेंगे.दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की बेहतरी के लिए कई संकल्प लिए हैं, लेकिन वो जानते हैं कि जब तक अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग नहीं होगा, तब तक ये संभव नहीं है. ऐसे में सीएम धामी ये साफ कर चुके हैं कि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक की औपचारिकता छोड़नी होगी और तन्मयता के साथ काम करना होगा. यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि सीएम धामी कई बार अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संदेश दे चुके हैं.