कांवड़ मेले के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित 7 दुकानों पर हाथ साफ करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 27 जुलाई की रात इलाके की बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित सात दुकानों पर चोरों द्वारा हाथ साफ किया गया. चोरी की घटना को चोरों ने तब अंजाम दिया था, जब वहां पर रात्रि ड्यूटी पर चौकीदार भी मौजूद था.