Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jan 2025 5:49 pm IST


चंपावत में पोलिंग पार्टियों को किया रवाना, डीएम और एसपी ने की सुरक्षा बलों की ब्रीफिग; कल मतदान


चंपावत जिले के चारों नगर निकायों के लिए मतदान पार्टियों को रवाना किया गया। गोरलचौड़ मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडेय और एसपी अजय गणपति ने बनबसा नगर पंचायत और टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट पालिका के 23 मतदान केंद्रों के 40 मतदान स्थलों में होने वाले नगर निकाय निर्वाचन को लेकर जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारियों और मतदान केंद्रों में लगे पुलिस अधिकारियों, कर्मियों की ब्रीफिंग की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करें।

बुधवार को मतदान में लगे सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को अनुशासित रहकर अच्छी वर्दी धारण करने, पोलिंग बूथ का भलीभांति निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कमियों को पूर्व में ही सही करने, मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने, सभी मतदाताओं को एक लाइन में लगाने, महिलाओँ और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाने, पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बगैर बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए।

किसी भी मतदाता की ओर से पोलिंग बूथ पर ज्वलनशील पदार्थ (बीड़ी, सिगरेट,माचिस, लाइटर आदि) नहीं ले जाने, मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन, कैमरा और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित रहने, 200 मीटर के दायरे के अंदर प्रचार सामग्री नहीं लगाए जाने, मतदान केंद्र पर अनावश्यक भीड़ को एकत्रित नहीं होने देने ते निर्देश दिए। कहा, जिला सूचना अधिकारी से अनुमित प्राप्त मीडिया कर्मी केवल मतदान स्थल में लगी मतदाताओं की लाइन की ही फोटो खींच सकते है। मतदान के दौरान कानून और शांति व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यक्ति की सूचना से उच्चाधिकारियों को देकर वैधानिक कार्रवाई करने संबंधी निर्देश दिए।