Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Nov 2022 1:37 pm IST


लक्सर पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद


कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक बाइक चोरों को गिरफ्तार   किया है. गिरफ्तार किए गए आकाश और अनुज नाम के आरोपी लक्सर के अकोधा खुर्द गांव और सागर भगवानपुर के मनमाजरा गांव का निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई छह मोटरसाइकिल भी बरामद  की हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है.

दरअसल, लक्सर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर गांव स्थित बेगम पुल के पास से तीन आरोपियों को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. बरामद मोटरसाइकिलओ को आरोपियों ने लक्सर पथरी और ज्वालापुर के आसपास इलाकों से चोरी किया था.