उत्तरकाशी : सीमांत जनपद उत्तरकाशी में लगातार जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इससे गंगोत्री हाईवे के साथ ही जिले के कई अन्य मार्गों पर यातायात बाधित हुआ है।गत बुधवार सांय से मूसलाधार बारिश हो रही है। बुधवार रात को भी जनपद के कई क्षेत्रों में बारिश हुई, जिसके कारण भूस्खलन हुआ। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरूद्ध है। वहीं जिले के विभिन्न गांव को जोड़ने वाली 14 सड़के मलबा व पत्थर आने के कारण बंद पड़ी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में 14 ग्रामीण सड़के बंद है। जिनको सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों की ओर से कार्य किया जा रहा है। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट के पास लागातार पत्थर आ रहे हैं। बीआरओ की ओर से जेसीबी मौके पर तैनात की गई है। रूकने के बाद ही मार्ग सुचारू कर दिया जायेगा।