उत्तराखंड परिवहन निगम पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहा है । वहीं अब रोडवेज के अफसरों की लापरवाही ने रोडवेज प्रबंधन को लाखों रुपए की चपत लग गई है ।आपको बता दें, कि रोडवेज बसों में टोल के लिए लगाए गए फास्टर का खाता पिछले 2 दिन से है खाली जिसकी वजह से हर टोल पर बसों को दुगनी रकम चुकानी पड़ रही है । गौर करने वाली बात यह है कि रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने इस मामले की बजह तकनीकी खामी बताया है ।