ऊखीमठ। बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद से कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग के 15 किमी क्षेत्र में पाला जमने से वाहन रपटने का खतरा बना है। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोनिवि की ओर से संवेदनशील स्थानों पर नमक डालकर वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है। बर्फबारी से हाईवे पवधार से कांचुला खर्क तक 15 किमी क्षेत्र में दिक्कत हो रही है। कई दिनों की मशक्कत के बाद एनएच की ओर से हाईवे पर जमा बर्फ को साफ कर वाहनों का संचालन तो शुरू कर दिया गया है। लेकिन इन दिनों रात को पड़ रहे अत्यधिक पाला के कारण बर्फ प्रभावित क्षेत्र में फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुपहिया व छोटे वाहनों के रपटने का खतरा बना है। ऐसे में कभी भी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय टैक्सी-मैक्सी संचालक वाहनों के टायरों पर लोहे की चेन बांध रहे हैं। बावजूद, वाहन रपट रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए एनएच-लोनिवि की ओर से संवेदनशील स्थानों पर प्रतिदिन नमक व चूना डालकर फिसलन खत्म कर वाहनों की सुलभ आवाजाही के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, एनएच के जेई आनंद रतूड़ी ने बताया कि बर्फ प्रभावित क्षेत्र में बर्फ साफ कर दी गई है। लेकिन रात को गिर रहे पाला से जो हल्की बर्फ शेष रह गई है, वह कांच जैसी हो गई है, जिस पर वाहन रपट रहे हैं। इसे देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर नमक डाला जा रहा है।