Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Dec 2021 11:00 am IST


एक्सप्रेस वे से हरिद्वार-दिल्ली की कम होगी दूरी


हरिद्वार: देहरादून रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मनगरी को रिग रोड, एक्सप्रेस वे और मेडिकल कालेज की सौगात दी। हरिद्वार में रिग रोड से जहां नौ गांव सीधे जुड़ेंगे, वहीं जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। एक्सप्रेस वे के निर्माण से हरिद्वार और दिल्ली की दूरी कम होगी। साथ ही पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

धर्मनगरी में जाम बड़ी समस्या है। स्नान पर्वों पर भीड़ उमड़ने से हाईवे और संपर्क मार्ग पैक हो जाते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने को करीब 25 किमी रिग रोड प्रस्तावित है। पहले चरण में 15.3 किमी सड़क बनाई जानी है। बहादराबाद स्थित अमतलपुर बोंगला से शुरू होने वाली रिग रोड नेशनल हाईवे 74 में कांगड़ी वन विभाग की अंजनी चौकी तक जाएगी। इतना ही नहीं रिग रोड नौ गांवों को जोड़ेगी और रोड 45 मीटर चौड़ी होगी। इसमें फोर लेन बनेंगे और दोनों तरफ सात-सात मीटर की सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। एनएचएआइ ने रिग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण भी शुरू कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि पहले चरण का काम तीन साल में पूरा हो जाएगा। अंजनी चौकी के पास बड़े पुल बनाए जाएंगे, जो हाईवे को रिग रोड से जोड़ेंगे। गांवों के बीच क्रासिग पुलिया भी बनाई जाएगी। पहले चरण से सड़क निर्माण की लागत करीब 1602 करोड़ आएगी। प्रथम फेज बनने से रुड़की से बिजनौर- नजीबाबाद जाने वाले वाहन चालकों को हरिद्वार नहीं आना पड़ेगा। स्नान पर्वों पर इसका सर्वाधिक लाभ मिलेगा। साथ ही हरिद्वार जिले और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों के विकास को गति मिलेगी। एनएचएआइ के अभियंता कपिल जोशी ने बताया कि रिग रोड दो चरणों में बनेगा।