Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 11:41 am IST

नेशनल

शहीद बेटे की अंतिम यात्रा के लिए शादी की तरह लड़ियों से सजाया घर


माता-पिता भले ही अपने बेटे के लिए दुल्हन घर लाने की हसरत पूरी नहीं कर पाए हों, लेकिन शहीद अंकेश का दूल्हे की तरह स्वागत होगा। आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में घुमारवीं के सेऊ गांव में बांचा राम ने पूरे घर को शादी समारोह की तरह सजाया है। जिसके चलते  टेंट और स्वागत गेट लगाया गया है और पूरे घर को लड़ियों और पत्रमाला से सजाया गया है। बताया ये भी जा रहा है की जिस रास्ते से शहीद की पार्थिव देह घर लाई जानी है, उस रास्ते में बाकायदा होर्डिंग लगाए गए हैं। हलाकि शहीद अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह पांच दिन बाद भी घर नहीं पहुंची है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में मौसम खराब होने से शनिवार को भी पार्थिव देह घर पहुंचने की उम्मीद कम है। दरअसल बीते छह फरवरी को अंकेश के बर्फीले तूफान में लापता होने की खबर मिली थी। जिसके बाद परिजनों के साथ क्षेत्र के लोग भी अंकेश के घर में बैठे हैं। साथ ही माता-पिता टकटकी लगाए शहीद बेटेकी पार्थिव देह की राह ताक रहे हैं।